गिरिडीह में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, ट्रक चालक गिरफ्तार
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये


गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। शराब को एक ट्रक में लोहे के गुप्त चेंबर में छिपाकर पटना ले जाया जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा। तलाशी के दौरान ट्रक के ऊपरी हिस्से में खाली दिखने वाले गुप्त चेंबर से रॉयल कैसियो ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद हुईं।


ट्रक चालक सुखविंदर सिंह, पंजाब निवासी, भागने की कोशिश में 200 मीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया। ट्रक को जब्त कर पपरवाटांड़ उत्पाद कार्यालय लाया गया। कार्रवाई में उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह, अवर निरीक्षक मनीष कुमार, गृह रक्षा विभाग के राम बच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, जयदेव यादव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
उत्पाद विभाग ने इस तस्करों को बड़ा झटका बताते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.