Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनवार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने किया नामांकन

रैली व जनसभा का आयोजन कर किया शक्ति प्रदर्शन, कहा कि उन्हें जनता ने चुनाव लड़ने के लिए किया अहवान

825

गिरिडीह। गिरिडीह के साथ ही धनवार विधानसभा में भी नामांकन को लेकर माहौल काफी गर्म रहा। खासकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झारखंड के जाने माने संवेदक निरंजन राय के चुनावी मैदान में आ जाने के कारण चुनावी तापमान चढ़ गया है। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय अपने समर्थकों के साथ खोरीमहुआ अनुमंडल पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके पूर्व प्रत्याशी निरंजन राय ने भी अपने पैतृक गांव पेपिलो से सैंकड़ों समर्थकों के साथ निकले और सबसे पहले जमामो माता के मंदिर पहुंचकर दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे धनवार विधानसभा के कई ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद वे डोरंडा चौक पहुंचे। जहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने ही इस चुनाव में आने के लिए अहवान किया था और यदि जनता उनको समर्थन देती है तो वे पूरे धनवार विधानसभा का सूरत बदलने का कार्य करेंगे। कहा कि पिछले कई वर्षाे से धनवार विधानसभा क्षेत्र विकास के नाम पर उपेक्षित है। साथ ही साथ श्री राय ने अपने समर्थकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हम इस चुनाव को निश्चित तौर पर जीत रहे है। क्योंकि ये चुनाव वे नही बल्कि जनता खुद लड़ रही है।

Comments are closed.