Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने में अधिकारी दें ध्यान: उपायुक्त

9

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिले के सभी अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने पेंडिंग हिट एंड रन केस के मामलों में जल्द से जल्द उचित कारवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के अलावा आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर उसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके।

Comments are closed.