Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहीद महेंद्र सिंह की शहादत दिवस को लेकर माले ने की कई बैठके

एपवा नेत्री प्रीति भास्कर ने हरिचक व चंदनडीह में की बैठक, गिरिडीह से काफी संख्या में शहादत दिवस में शामिल होंगे लोग

37

गिरिडीह। 16 जनवरी को बगोदर में मनाये जाने वाले जननायक महेन्द्र सिंह क ेशहादत दिवस की तैयारी को लेकर माले व एपवा नेत्री प्रिति भाष्कर ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के चंदनडीह व हरिचक में बैठक की। बैठक में बगेादर चलो का नारा देते हुए माले नेत्री सह ऐपवा नेत्री ने कहा कि महेंद्र सिंह दबे कुचले हुए लोगों की आवाज थे। वो जब तक रहे उनकी आवाज झारखंड और बिहार के एक एक गांव में गूंजती रही। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित होने वाले शहादत दिवस में चलने का अहवान किया।

इस दौरान बैठक में उपस्थित माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि शहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर विभिन्न वर्गो के बीच बैठकों का दौर जारी है। कहा कि महुआडांड़ में असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक कन्हाई पाण्डेय, सनातन साहू और नवीन पांडे के नेतृत्व में हुई। वह शहरी क्षेत्र में भी बैठक हो चुकी है,। कहा कि 16 जनवरी को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बगोदर जायेंगे। बैठक में रेखा देवी, रंजू देवी, गुड़िया देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, मोहिनी देवी, धनेश्वरी देवी, कलावती देवी, हेमंती देवी, सुगनी देवी, मीना देवी, मधु देवी, सुमा देवी, हरली देवी, नमिता वर्मा, मधु देवी सहित एपवा की कई साथी बैठक में उपस्थित थी।

Comments are closed.