Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी के बरवाडीह में संचालित ढिबरा गोदाम में वन विभाग ने की छापेमारी

भारी मात्रा में जप्त किया गया विभिन्न प्रकार का ढिबरा

102

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के बस कोला मोजा में स्थित मुख्य सड़क किनारे संचालित एक ढिबरा गोदाम में भारी मात्रा में ढिबरा जब्त की गई। उक्त कार्रवाई डीएफओ मनीष कुमार तिवारी की उपस्थिति में की गई। गोदाम से अवैध ढिबरा उठाव हेतु पांच ट्रेक्टर और एक जेसीबी मंगाया गया।

मौके पर मौजूद डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर बरवाडीह स्थित गोदाम में छापामारी किया गया। कहा कि गोदाम में काफी मात्रा में अलग अलग किस्म के ढिबरा जिसमें डस्ट ढिबरा, चिप्स, उच्च क्वालिटी ढिबरा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। कहा कि आगे जांचों उपरांत गोदाम में संलिप्त मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

सूत्रों के अनुसार गोदाम का संचालन कई सालों से हो रहा था। उक्त गोदाम चोरी छिपे संचालित हो रहा था। बताया जाता है कि तिसरी, गांवा वन क्षेत्र के लोकाय, मानसाडीह, तिसरो, सिंघो आदि स्थानों से ढिबरा को रात के अंधेरे में इस गोदाम तक पहुंचाया जाता था और फिर इस गोदाम से दूसरे दिन रात में घंघरीकुरा से होते हुए तिलैया कोडरमा भेज दिया जाता था। इस कार्रवाई में तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार सहित कई पुलिस जवान भी शामिल थे।

Comments are closed.