चंद्रवंशी समाज ने जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले राजीव रंजन को किया सम्मानित


गिरिडीह। चंद्रवंशी समाज ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा 2023 में शानदार सफलता हासिल करने वाले राजीव रंजन के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। जगन्नाथडीह पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार के आवास में आयोजित कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा राजीव रंजन को पुष्प गुच्छ, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर चंद्रवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भीम रवानी व जिला संरक्षक अजीत कुमार पप्पू सहित अन्य अतिथियों ने राजीव की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि राजीव ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राजीव की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।


इस दौरान राजीव रंजन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी। कहा कि यह सफलता मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसी है। मैं अपने परिवार, गुरुजनों, और समाज के समर्थन के बिना यह मुकाम हासिल नहीं कर पाता। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

Comments are closed.