कल संसद में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, सदन में हंगामे के आसार


वक्फ संशोधन बिल सदन में पेश होने को लेकर चल रही कयासबाजियों पर विराम लग गया है. आज बिज़नेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में सरकार ने जानकारी दी है कि कल यानि 2 अप्रैल को इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा. इसके बाद इस बिल पर बहस होगी. विपक्ष ने बहस के लिए 12 घंटे का समय माँगा है, जबकि सरकार ने बहस के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है.
इस बहुचर्चित बिल को लेकर जोरदार राजनैतिक हंगामे के आसार हैं. विपक्ष इस बिल को लेकर सरकार पर हमलावर है और इसे अल्पसंख्यक हितों के खिलाफ बता रहा है. देश के अधिकांश मुस्लिम संगठन भी बिल का विरोध कर रहे हैं. इधर सरकार का दावा है कि विपक्ष इस बिल को लेकर मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहा है. सरकार का कहना है कि बिल के प्रावधान गरीब मुसलमानों के हित में हैं. जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर संपत्ति पर अवैध कब्ज़ा जमाया है, इस बिल से उन्हें खतरा है.
सरकार और विपक्ष की इस तनातनी के बीच सबों की निगाहें एनडीए के प्रमुख घाटक दलों नितीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और चंद्र बाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी पर के स्टैंड पर होगी.

Comments are closed.