Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बोकारो में रिश्वतखोर एएसआई रंगे हाथ गिरफ्तार

52

बोकारो जिले के गांधीनगर थाना में तैनात एएसआई अजय प्रसाद को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई एक मारपीट के मामले की जांच कर रहे थे और एक व्यक्ति को केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने जांच की, जिसमें रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद जाल बिछाकर एएसआई को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गया। एएसआई पर मामले के दूसरे पक्ष का समर्थन करने का भी आरोप है। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.