Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नगरपालिका आम चुनाव 2026 चुनाव को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगो की समीक्षा बैठक

सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, कहा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना प्राथमिकता

0 80

गिरिडीह। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगरपालिका आम चुनाव 2026 के निमित्त गठित विभिन्न कोषांगो की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कोषांग में नामित अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर लें एवं सभी तैयारियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग, सूचना तकनीकी (कंप्यूटर कोषांग), निर्वाचन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग, परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत कोषांग आदि की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ने मतदान केन्द्रों की स्थापना, वार्ड पार्षद के आरक्षण एवं आवंटन के उपरांत जिला गजट का प्रकाशन, मतपेटिका की आवश्यकता, उपलब्धता, मरम्मति एवं तैयारी, मतदान कर्मियों के लिए जिला स्तर पर डाटाबेस निर्माण कार्य एवं प्रशिक्षण, निर्वाचन हेतु व्यय राशि आवंटन का आकलन/मांग एवं प्राप्ति, मतदान हेतु सुरक्षा बलों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता, सामान्य / संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों आदि की जानकारी प्राप्त की तथा सभी तैयारियों को प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव विभिन्न कोषांगों के लिए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। साथ ही सभी कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन को लेकर सारी तैयारियां दुरुस्त कर लें और सभी कोषांग समन्वय बनाकर कार्य करें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना हमारी प्राथमिकता है। नगरपालिका चुनाव से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के नोडल/प्रभारी एवं सहयोगी पदाधिकारी नगरपालिका चुनाव से संबंधित हैंडबुक को अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। ताकि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। बैठक में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारि श्रीकांत विस्पुते सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.