मोंगिया स्टील ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, युवा कर्मियों में दिखा उत्साह
रक्त के लिए जरुरतमंद लोगों परेशान होने क़ी नही जरूरत: गुणवंत सिंह

गिरिडीह। झारखण्ड के 25वें वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को मोंगिया स्टील ग्रुप ने समाजिक सरोकार से जुड़ते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रबंधन सहित काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान मोंगिया समूह के सीएमड़ी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, डायरेक्टर बलविंद्र सिंह सलूजा, डायरेक्टर हरमिंन्द्र सिंह गिन्नी ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। जिसके कंपनी में कार्यरत अन्य लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर के दौरान सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया और डायरेक्टर बलविंद्र सलूजा के अलावे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर रक्तदाताओ का उत्साह बढ़ा रहे थे।



मौके पर सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद नही थी कि मोंगिया स्टील के युवा कर्मी रक्तदान को लेकर उत्साहित होंगे। शिविर में डेढ़ सौ से अधिक यूनिट रक्त संग्रह होना कंपनी की उपलब्धियों में शामिल होना है। कहा कि उनका प्रयास होगा कि समय समय रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को दूर करने में योगदान देंगे, ताकि पर ब्लड बैंक से कोई जरूरतमंद खून के लिए भटके नही।
शिविर को सफल बनाने में नरेन्द्र सिंह, आदिल सिद्द्क़ी, रवि रंजन, मो0 मुबारक, नदीम अख्तर सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
