Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे जीजा साले का सड़क पर मिला शव, बाइक समेत एक अन्य युवक लापता

13

तिसरी, गिरिडीह

जिले के तिसरी चतरो मुख्य मार्ग स्थित पेसराटांड़ के समीप दो युवकों का शव मिला है। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान भी हैं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि इनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतक रिश्ते में जीजा साला बताए जा रहे हैं। हालाँकि जिस बाइक से ये दोनों जा रहे थे, उस पर एक और युवक सवार था और वो युवक बाइक समेत लापता है। बाइक समेत एक अन्य युवक का लापता होना कई सवाल भी खड़े कर रहा है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बिहार के सिमुतल्ला थाना क्षेत्र के माधुरी गांव निवासी छोटेलाल मरांडी, चांदन निवासी बबलू बेसरा एवं चंद्रमंडी थाना क्षेत्र निवासी मतला टुडू एक बाइक पर सवार हो कर तिसरी थाना क्षेत्र के रिझनी कर्णपुरा विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच छोटेलाल मरांडी एवं बबलू बेसरा का शव तिसरी चतरो मुख्य मार्ग स्थित पेसरा टांड़ के समीप सड़क किनारे शव मिला। वहीं उनके साथ बाइक पर सवार मतला टुडू बाइक के साथ लापता हो गया। शव की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। बताया गया कि तीनों रिश्ते में साला और जीजा लगते थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई मनीष मरांडी ने कहा कि हम लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनका भाई अपने जीजा और अन्य एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर निकला था। इसी बीच रविवार की देर रात उसे खबर मिली कि उसके भाई का सड़क दुर्घटना हुआ है और वह गंभीर रूप से घायल है। जानकारी मिलने के बाद वे रात में ही आना चाह रहे थे, किंतु गाड़ी नहीं मिलने के कारण वे आज सुबह ही आए। उन्हें उसका भाई और जीजा का शव तो मिल गया, किंतु मतला टुडू का अब तक कुछ नहीं पता चल पाया है। वहीं जिस बाइक से वे आए थे, वह बाइक भी नहीं मिला है।

इधर घटना को लेकर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि रात में दो लोगों के घायल हो कर सड़क पर पड़े रहने की उन्हें जानकारी मिली थी। इसके बाद वे उक्त स्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य ले कर आए, किंतु यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.