Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

HAZARIBAG SDO CASE क्या हजारीबाग SDO ने पत्नी को जिंदा जलाया? मायके वाले लगा रहे गंभीर आरोप

परिजनों ने घंटों किया हंगामा, एसडीओ की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर थाने का किया घेराव

373

हजारीबाग : संदिग्ध परिस्थितियों में आग से बुरी तरह झुलसी हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अनीता के परिजनों ने एसडीओ पर उन्हें जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने लोहसिंघना थाने के सामने घंटों बवाल काटा और पुलिस पर भी एसडीओ अशोक कुमार के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्हें 65 फीसदी जली हुयी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनीता के मायके वालों का आरोप है कि अशोक कुमार ने ही अपनी पत्नी को तेल छिड़ककर उसे जलाकर मार दिया.

अनीता देवी की मौत के बाद उनके परिजनों के सब्र का बाँध टूट गया और उन्होंने लोससिंघना थाना के सामने शव के साथ थाने का घेराव किया है. लोगों ने अशोक कुमार समेत सभी आरोपियों की तुरंत खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि बेहद निर्मन तरीके से पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिला प्रशासन ने अब तक कार्रवाई नहीं की है.

इधर इस मामले में हजारीबाग के एसपी अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि अनुसंधान की गति तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, कानून सभी के लिए एक सामान है.

क्या है पूरी घटना

दरअसल हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी अपने घर में ही बुरी तरह जल गई थीं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले हजारीबाग और फिर बाद में बोकारो में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पर 65 फीसदी जल चुकी अनीता देवी को बोकारो से राँची रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि राँची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

मृतका के भाई ने दर्ज कराई है प्राथमिकी

इस मामले में मृतका अनीता देवी के भाई राजू गुप्ता ने एसडीओ अशोक कुमार, उनके पिता, छोटे भाई और छोटे भाई की पत्नी के विरुद्ध अनीता को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस प्राथमिकी के अनुसार मामला अवैध संबंध के चारों ओर घूम रहा है. राजू कुमार गुप्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इस मामले में एक बार दोनों परिवार के बीच बातचीत भी की गई थी. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. लेकिन फिर एक बार फिर इसी मामले में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था.

इधर इस पूरे प्रकरण में अब तक  एसडीओ अशोक कुमार के तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, पर उनके पिता दुर्योधन कुमार ने कहा कि पूरा आरोप निराधार है. पति-पत्नी के बीच में मधुर संबंध थे. घटना कैसे हुई इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. हालाँकि उन्होंने बाद में ये भी कहा कि परिवार के अन्य लोगों ने बताया है कि सुबह 6:30 बजे अलाव तापने के दौरान कपड़े में आग लगने से यह घटना घटी है.

Comments are closed.