पपरवाटांड में दो देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस बरामद, पुलिस अशोक दास नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
गिरिडीह। गिरिडीह डुमरी रोड स्थित पपरवाटांड़ में एक दुकान के पास बोरे में रखे गए दो देशी पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक अशोक दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को पपरवाटांड़ में अशोक दास के दुकान के पास बोरे में देशी पिस्तौल और पास ही रखे ईट में खोखा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त आर्म्स को बरामद कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दुकान संचालक अशोक दास से पूछताछ किया जा रहा है।जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। इधर इलाके के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि अशोक दास एक प्राइवेट टीचर के साथ शादी में कैटरिंग का भी काम करता है। ऐसे में उसके दुकान के समीप पिस्तौल मिलने का मतलब है उसे फंसाया जा रहा है।
Comments are closed.