Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भारतीय रेलवे ने किया एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

अब 120 दिन के बजाय 60 दिन पूर्व करना होगा एडवांस टिकट बुकिंग

214

भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए टिकट बुकिंग सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह नियम एक नवंबर 2024 से लागू होगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किये गये टिकटों के बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि रेलवे ने विदेशी पर्यटकों के लिये 365 दिनों की डेडलाइन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।

विदित हो कि 1 अप्रैल 2015 से पहले एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिनों का ही था, लेकिन सरकार ने टिकट बुकिंग में दलालों की सक्रियता को देखते हुए 1 अप्रैल 2015 से सरकार ने बुकिंग अवधि को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था। इस दौरान सरकार द्वारा तर्क दिया गया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

Comments are closed.