Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सीसीएल ने महेशलुंडी पंचायत में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, दो सौ से अधिक ग्रामिणों को मिला लाभ

अब कोयला उत्पादन के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन कर रहा है गिरिडीह सीसीएल: शिवनाथ साव

0 93

गिरिडीह। सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी में सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड गिरिडीह क्षेत्र के द्वारा मंगलवार को प्राकृतिक और सामुदायिक संसाधन सर्वधन योजना (NCRAP) के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव, सीसीएल महाप्रबंधक की पत्नी हीना राठौर, डॉ परिमल सिन्हा, सम्मी कपूर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्त्री रोग, दंत रोग, सामान्य रोग और होम्योपेथिक से जुड़े डॉ आसिफ रजा, डॉ प्रियंका चौहान, डॉ एके. अंसारी, डॉ अमन वर्मा, डॉ एपी. सिंह, डॉ मनीष कांत, डॉ राकेश रंजन ने योदान देते हुए करीब 200 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान लोगों के बीच निःशुल्क दावा का भी वितरण किया गया।

sawad sansar

शिविर कोे संबोधित करते हुए मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि समाज में बहुत वैसे जरूरतमंद लोग है जो लाचारीवश छोटी छोटी बीमारी का ईलाज कराने डॉक्टर के पास नहीं जा पाते है और वहीं बीमारी आगे चल कर जानलेवा बन जाती है। कहस कि शिविर लगने से असहाय, लाचार, ग्रामीण लोगों को काफी लाभ मिलता है। कहा कि महेशलुंडी पंचायत गिरिडीह सीसीएल पोषक क्षेत्र है जहां सीसीएल के द्वारा पानी बिजली चिकित्सा के अलावे एवं अन्य जनहित से जुड़े समस्याओं का निदान सीसीएल का सामाजिक दायित्व है। कहा कि पिछले कई वर्षों से गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र से कोयला उत्पादन कर रही है और उसके बदले में इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जो सीसीएल के द्वारा हक और अधिकार मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा था, जिसके पीछे स्थानीय प्राधिकार और सीसीएल का उदासीन रवैया था लेकिन वर्तमान में सीसीएल अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रहे है। जिससे ग्रामिणों को भी फायदा हो रहा है।

वहीं सीसीएल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परिमल सिन्हा ने कहा कि स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव के अथक प्रयास का परिणाम है कि महेशलुंडी में चिकित्सा के क्षेत्र में सीसीएल लगातार मुहिम चला कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचा रही है। कहा कि अब सीसीएल सिर्फ इस क्षेत्र से कोयला ही नहीं निकाल रही है बल्कि अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही है और आने वाला समय में और भी कार्य महेशलुंडी में देखने को मिलेगा। शिविर को सफल बनाने में बासुदेव दास, जगदीश दास, सागर कुमार, जगत पासवान, अनूप कुमार, सुरेश मोहाली का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.