Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सिहोडीह में झारखंड धाम एजुकेशन काउंसलिंग सेंटर की हुई शुरूआत

जेएलकेएम के पूजा महतो व नवीन आनंद चौरसिया ने किया उद्घाटन

33

गिरिडीह। शहर के सिहोडीह में झारखंड धाम एजुकेशन काउंसलिंग सेंटर की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो और गिरिडीह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। मौके पर सेंटर के डायरेक्टर राहुल कुमार ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंटकर किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रभा कुमारी, केआईटी की वाइस प्रेसिडेंट शुक्ला रानी, इंद्र नारायण वर्मा, ललन मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूजा महतो ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है। यह समाज की रीढ़ होती है और बच्चों के भविष्य को गढ़ती है। कहा कि इस प्रकार के प्रयास ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच की दूरी को कम करते हैं। वहीं नवीन आनंद चौरसिया ने कहा, आज के दौर में एक योग्य मार्गदर्शक मिलना मुश्किल हो गया है। झारखंड धाम एजुकेशन काउंसलिंग सेंटर इस ज़रूरत को पूरा करेगा। यह केंद्र जिले के छात्रों के लिए एक अमूल्य संसाधन साबित होगा।

इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागयक करना और सही ढंग से गाइड करना है। मौके पर राहुल वर्मा, बंटी कुमार, शैलेंद्र महतो, दीपक वर्मा, प्रयाग महतो, गौरव सिंह, कृष्ण कुमार, विकास मंडल समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Comments are closed.