साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
फ्लिपकार्ट और इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के कॉल सेंटर प्रतिनिधि बन लोगों से करते थे ठगी
गिरिडीह। फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर में अपने फर्जी नंबर को पंच कर ग्राहकों से ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को दबोचने में गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है। वहीं इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल और चार सीम कार्ड भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना इलाके के बेहराड़ीह निवासी उमेश मंडल और दीपक मंडल शामिल हैं।
शुक्रवार को साइबर पुलिस ने बताया की दोनांे ही बेहद शातिर अपराधी है क्योंकि दोनो ही फ्लिप कार्ट के कस्टमर केयर में अपना फर्जी नंबर पंच कर रखा था, और कोई ग्राहक अपने खरीदे गए समान को वापस लौटाने की बात करता, तो दोनो ही कॉल करने वाले ग्राहक से कस्टमर केयर के प्रतिनिधि बनकर बात करते और उसे गुमराह कर उनके बैंक खाते में सेंधमारी कर देते, ऐसा एक दो नहीं बल्कि कई लोगों के साथ कर चुके थे। इतना ही नही दोनांे इतने शातिर है की देश के इंद्रप्रस्था गेस लिमिटेड कंपनी के कस्टमर केयर तक में अपना फर्जी नंबर पंच कर रखा था, और जब कोई बैंक खाताधारक अपना कनेक्शन काटने को लेकर बात करता, तो ये दोनो उसे भी अपनी ठगी का शिकार बनाते थे।
Comments are closed.