Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गिरिडीह के विभिन्न पूजा पंडालों में खुला मां का पट

सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट के पंडाल का सदर विधायक व डॉ मीता साव ने किया उद्घाटन

155

गिरिडीह। शारदीय नवरात्र के सप्तमी पूजा के साथ ही बुधवार को गिरिडीह में भी सभी पूजा पंडाल और मंडप में स्थापित मां दुर्गे का पट खुल गया। जिसके बाद माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेलभरनी की पूजा की और पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा का पट भक्तों के लिया खोला गया। मां शक्ति के सांतवें स्वरूप मां कालरात्रि की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई। हालांकि शहर के गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा सहित कई दुर्गा मंडपों में बुधवार को बिल्भरणी पूजन किया गया और गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ सप्तमी पूजन किया जायेंगा।

इधर बुधवार की शाम को एकाडेमी स्थित सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव के भव्य पंडाल का विधिवत् उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य सोनू, टफकॉन टीएमटी के निदेशक अभिषेक साव व डॉक्टर मीता साव ने संयुक्त रूप से दीप प्र्रजवलित कर व फीता काटकर किया। इसके साथ ही ढ़ोल बाजे पंडाल में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए मां का पट खोला गया। मौके पर आयोजन समिति के पंकज कुमार ताह, डॉक्टर तारकनाथ देव, दुलाल चौधरी सहित कई सदस्य मौज़ूद थे।

Comments are closed.