Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विधानसभा में बरही विधायक ने उठाया गांडेय नवोदय के मृत छात्र रामकुमार यादव का मामला

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं परिजनों को उचित मुआवजा देने की की मांग, भाजपा नेता दिनेश यादव सहित यादव महासभा के लोगों ने जताया आभार

174

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा में शून्य काल के दौरान मंगलवार को बरही विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा गांडेय में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में पिछले महीने संदिग्ध हालत में मृत पाए गए छात्र रामकुमार यादव का मामला उठाया गया और जल्द से जल्द इस मामले का उदभेदन करने और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने के साथ ही झारखंड सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

इस दौरान सरकार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन होगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही विधायक ने परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

विदित हो कि 6 फरवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय के परिसर में ग्यारहवीं के छात्र रामकुमार यादव का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया था। जिसके बाद परिजनों और गिरिडीह के लोगों ने जमकर बवाल काटा था, लेकिन उसके बाद भी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। मामले को लेकर जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बरही विधायक मनोज कुमार यादव से मुलाकात की थी।

इधर जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष धनेश्वर यादव, अधिवक्ता कामेश्वर यादव, सरजू यादव, राजेश यादव, राजेंद्र यादव, शिवशंकर यादव सहित अन्य लोगों ने विधानसभा में मामले को उठाये जाने के लिए विधायक मनोज कुमार यादव का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.