लोकसभा चुनाव व गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रो आब्जर्वर का हुआ प्रशिक्षण
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रशिक्षण में पहुंचकर लिया जायजा


गिरिडीह। लोकसभा आम चुनाव एवं गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रो आब्जर्वर का शुक्रवार को बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान लगभग 276 सेक्टर ऑफिसर्स, 276 सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं 100 माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रतिनियोजित प्रशिक्षण सभी कर्मियों को चुनाव कार्य के सभी चरणों का विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनेरो के द्वारा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेक्टर ऑफिसर्स को पोल डे एवं अन्य रिपोर्टिंग प्रपत्रों के सम्बन्ध में एवं माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों एवं जनरल आब्जर्वर को दिए जाने वाले प्रपत्रों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रोआब्जर्वर का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने ईवीएम वीवीपैट, बीयू, सीयू, मॉकपोल, मतदान प्रक्रिया व अन्य निर्वाचन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम है। इसलिए सभी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता व शिकायत हेतु संपर्क स्थापित किया जा सकें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सभी कंट्रोल रूम की मदद ले सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का क्यूआर कोड की सहायता से आंकलन किया गया। जिसके आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी। प्रशिक्षण केन्द्र पर कराये जा रहे कार्यक्रमों का निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार लाइव वेब कास्टिंग किया जा रहा है। जिसकी राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।

Comments are closed.