Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राष्ट्रीय महिला परिषद और ओजश्वीनी की सदस्यों ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की कलाई में बांधी राखी

कहा ये सिर्फ राखी नही बल्कि उनके तरफ से प्यार, सम्मान और विश्वास की डोर है

223

गिरिडीह। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद और ओजश्वीनी के द्वारा गुरुवार को मुफ्फसिल थाना और पंचम्बा थाना में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस दौरान बहनों ने थाना परिसर में जाकर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के बीच राखी बांधी। बदले में उन्हें सुरक्षा और साथ का वचन भी मिला।

मौके पर राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्षा पूनम सिन्हा ने बताया कि ये सिर्फ राखी नही ये समाज की तरफ से प्यार, सम्मान और विश्वास की डोरी है। अपने परिवार से दूर रह कर हर पर्व-त्योहार और सुख-दुख से ऊपर उठ कर पुलिस वाले हमारी रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

sawad sansar

मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, ओजश्वीनी से काजल कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनाली कुमारी, शिवानी कुमारी, विनीता कुमारी, अंकिता कुमारी, पलक सिन्हा, नीलम कुमारी, हिन्दू हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, कुंदन केशरी मौजूद थे।

Comments are closed.