Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राम आयेंगे, तो अंगना सजाऊंगी….की फेम गायिका स्वाति मिश्रा दस मार्च गिरिडीह में

बरमसिया स्थित श्री मृत्युजंय महादेव मंदिर में आयोजित भजन संध्या में होगी शामिल

0 528

गिरिडीह। राम आयेंगे, तो अंगना सजाऊंगी…..गाने को अपनी सुरिली आवाज देने वाली प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा गिरिडीह के भक्तों को झुमाने के लिए 10 मार्च को आ रही हैं। शहर के बरमसिया सवेरा सिनेमा हॉल के सामने स्थित श्री मृत्युजंय महादेव मंदिर में आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के मौके पर आयोजित भजन संध्या में शामिल होंगी। समाजसेवी सह भाजपा नेता विनोद सिन्हा के पहल पर भजन गायिका स्वाति मिश्रा का आगमण गिरिडीह में होगा।

बरमसिया स्थित ज्योतिष निकेतन के सुविमल पांडेय के पहल पर नवयुवक संघ बरमसिया प्रांगण में रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार द्वारा 5 मार्च से 9 मार्च तक श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार व हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। 5 मार्च को कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान की शुरूआत होगी। वहीं 6 मार्च को प्रातः पूजन, ननाधिवाश, श्यायाधिवाश, संध्या आरती एवं शिव पुराण कथा, 7 मार्च को प्रातः पूजन, देव स्नान, प्राण प्रतिष्ठा, शिव पुराण कथा, 8 मार्च को प्रातः पूजन, संध्या आरती, शिवरात्रि महोत्सव एवं 9 मार्च को प्रातः पूजन, हवन, पूर्णाहुति, ब्रह्मभोज के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 10 मार्च को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा अपने भजनों से गिरिडीह वासियों को झुमायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.