Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुहर्रम को लेकर गिरिडीह मंे निकला फ्लेग मार्च, डीसी व एसपी सहित कई अधिकारी फ्लेग मार्च में हुए शामिल

लोगों से मोहर्रम के अखाड़े के दौरान डीजे व आग के लूक पर रहेगा रोक

8

गिरिडीह।मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार कि शाम को गिरिडीह मंे फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसमें उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, सदर एसडीएम श्रीकांत विशपुते, सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कौशर अली समेत कई अधिकारी भी फ्लेग मार्च में शामिल हुए।

शहर के बड़ा चौक से फ्लेग मार्च निकलकर शिव् मुहल्ला, मौलान आजाद चौक, भंडारीडीह होते हुए पचंबा तक अधिकारियों पुलिस जवाना के साथ भ्रमण किया और लोगों से शांति व सौहार्द के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न मुस्लिम कमिटी के लोगों व आखाड़ा कमिटियों से डीजे और आग के लुक के इस्तेमाल से परहेज करने की बात कही।

इधर जिले के सरिया अनुमंडल के साथ खोरिमहुआ और डुमरी अनुमंडल में भी फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगांे से अपील किया गया कि लोग शांति के साथ पर्व को मनाए। इस दौरान डीसी और एसपी के निर्देश पर रविवार को शहर में बड़े गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया।

Comments are closed.