Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपाईयों ने डीसी व एसपी से मुलाकात कर सोंपा ज्ञापन

पिछले वर्ष बिना साक्ष्य के भाजपा नेता व कार्यकर्ता पर किए गए मुकदमा से मुक्त करने की की मांग

36

गिरिडीह। भाजपा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार से मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे की अगुवाई में भाजपा नेता दिनेश यादव, चुन्नूकांत, कामेश्वर पासवान, विनय सिंह, नित्यानंद प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा, महिला जिला अध्यक्ष उषा देवी सहित अन्य भाजपाईयों ने डीसी और एसपी से पिछले वर्ष पार्टी के कुछ नेता व कार्यकर्ताओं पर बिना साक्ष्य के गलत तरीके से दर्ज किए गए मुकदमा से मुक्त करने की मांग की।

इस दौरान डीसी व एसपी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 21 दिसंबर 2024 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव को अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया था। बाद में इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई थी। 22 दिसंबर को पीड़ित पक्ष के परिवार और आसपास के लोग आक्रोशित होकर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे थे। इस क्रम में अन्य दलों के लोगों के साथ ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता वहां पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे थे। इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा कुल 26 लोगों पर तुष्टीकरण के तहत माहौल बिगाड़ने का झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया कि इस दौरान विभाकर पांडेय समेत ज्यादातर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

इस दौरान भाजपाईयों ने डीसी व एसपी से मांग करते हुए कहा कि उस दिन की घटना की जांच कर निर्दाेष लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमा को हटाया जाये। अन्यथा भाजपा संवैधानिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Comments are closed.