Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद, लग्जरी कार से की जा रही थी तस्करी

बीती रात तिसरी थाना क्षेत्र में हुयी कार्रवाई, अँधेरे का लाभ उठाकर शराब तस्कर फरार

239

गिरिडीह : एक लग्जरी कार से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र में की गई है. तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थांबाचक मुख्य सड़क पर हुंडई वरना चार पहिया वाहन में लदे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया है. हालांकि इस दौरान कार पर सवार लोग पुलिस टीम को देख वाहन छोड़ भागने में सफल रहा। इसकी जानकारी थाना परिसर में एसडीपीओ नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि हुंडई वरना चार पहिया वाहन JH 10Q 5055 में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मंडरो से तिसरी थाना क्षेत्र होते हुए बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना का सनहा दर्ज कर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित कर थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात को पुअनि रौशन कुमार, मनीष कुमार दास, मिलन कुमार मिश्रा, सुमंत कुमार वर्मा, संदीप कुमार वर्मा खिजुरी नदी के पास पहुंचे। गिरिडीह की ओर से तेज गति से आ रहे एक वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक कार को लेकर भागने लगा, जिसे थांबाचक स्थित चेक नाका के पास रात्रि गस्ती कर रही पुलिस रोक लिया. हालांकि पुलिस को देख अवैध शराब माफिया वाहन चालक छोड़कर भाग गया। तलाशी के दौरान वाहन से B7 स्टर्लिंग रिजर्व 375ml का 220 बोतल, 180ml की 85 बोतलें बरामद की गयीं। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अवैध शराब में संलिप्त लोगो की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही अवैध शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Comments are closed.