Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बाजार समिति पहुंचे उपायुक्त, ईवीएम वेयरहाउस, स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

255

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा बाजार समिति पहुंचे और ईवीएम वेयरहाउस, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस, स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी क्रमवार जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन करने के साथ ही विधानसभावार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही वहां अधिष्ठापित सीसीटीवी रूम और कमिशनिंग रूम का भी अवलोकन किया। मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी मशीनरी को सक्रिय रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Comments are closed.