फूलची उत्कृमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने किया गिरिडीह टंडी रोड जाम
अंग्रेजी के शिक्षक का तबादला होने से नाराज है छात्र, स्कूल में है शिक्षकों का अभाव
गिरिडीह। गांडेय प्रखंड के फूलची स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक शिक्षक का तबादला हो जाने से नाराज विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गिरिडीह टुंडी मुख्यमार्ग स्थित बड़कीटांड़ के पास सड़क जाम कर दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम करने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। बताया जाता है कि फूलची उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिक्षकांे का काफी अभाव है। स्कूल में विज्ञान के शिक्षक भी नही है। ऐसे में अंग्रेजी के शिक्षक का भी तबादला किया जाना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। इधर सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया।
इस दौरान छात्रो ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि उनकी परीक्षा नजदिक है और ऐसे में विभाग द्वारा विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला किया जाना गलत है। कहा कि पहले से ही स्कूल में शिक्षकों की कमी है उस पर अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला कर दिया गया है। कहा कि विभाग अंग्रेजी विषय की परीक्षा ही ना ले या फिर अंग्रेजी के शिक्षक को विद्यालय में रहने दिया जाए।
Comments are closed.