नगर निगम परिसर की दुकानों को खाली कराने में जुटे निगम कर्मी


गिरिडीह। शहर के टॉवर चौक स्थित पुराने नगर निगम परिसर में स्थित दुकानों को खाली कराया जा रहा है। गुरुवार को नगर उप आयुक्त की उपस्थिति में सभी दुकानों को खाली कराया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम पूरी सक्रियता के साथ सभी दुकानों को खाली करवाने में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि सभी दुकानदारों को 15 अक्टूबर 2025 तक अपनी दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। नगर निगम ने यह कदम परिसर में सुरक्षा, साफ-सफाई और नियोजित पुनर्विकास सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। हालांकि मामले को लेकर सभी दुकानदार हाइकोर्ट भी गए थे, लेकिन कोई बात नहीं बनी।


इधर नगर निगम के अधिकारियों की माने तो निगम परिसर में कुल 22 दुकानदारों को पूर्व में ही मकतपुर स्थित सब्जी मार्केट में स्थानांतरित करते हुए नोटिस दिया गया था। बावजूद दुकानदारों के द्वारा दुकान को खाली नहीं किया। जिसके कारण आज सभी दुकानों को खाली कराया जा रहा है।
