Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

खिदमत के सेक्रेटरी सईद अख्तर व सलूजा गोल्ड के डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा को किया सम्मानित

0 388

गिरिडीह। गिरिडीह स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा हुट्टी बाजार स्थित शहीद सिताराम उपाध्याय चिल्ड्रेन पार्क में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के द्वारा स्वयं सेवी संस्था खिदमत के सेक्रेटरी सईद अख्तर और सलूजा गोल्ड के डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा को वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के विजेता खिलाड़ी मोहम्मद उस्मान और हम्माद अख्तर ने शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

मौके पर खिदमत के सेक्रेटरी सईद अख्तर और सलूजा गोल्ड के डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा ने यह सम्मान देने के लिए दोनों विजेता खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोहम्मद उस्मान और हम्माद अख्तर ने हैदराबाद में आयोजित हुए वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चौंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह ही नही बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। उक्त चैम्पियनशीप में मोहम्मद उस्मान ने एक गोल्ड और एक कांस्य पदक जीता था। वहीं हम्माद अख्तर ने एक रजक पदक हासिल किया था। कहा कि ऐसे होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हम लोग हर संभव मदद करेंगे।

वहीं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे खिदमत के सेक्रेटरी सईद अख्तर और सलूजा गोल्ड के डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा का सराहनीय योगदान रहा। कहा कि उनका का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो वेलोग ओर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

मौके पर पार्षद बुलन्द अख्तर रूमी, मो0 दानिश, मो0 रिंकु, मो0 साबिर, ट्रैनर वसीम खान समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.