गायत्री परिवार ने चलाया अखंड ज्योति सदस्यता अभियान, बनाए गए कई नए सदस्य
गिरिडीह : अखिल विश्व गायत्री परिवार, गिरिडीह द्वारा रविवार को मासिक पत्रिका “अखंड ज्योति” और “युग निर्माण योजना” सदस्यता अभियान चलाया गया. ये अभियान सरिया प्रखंड के कैलाटांड, खेसकरी एवं कोयरीडीह में चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह ज्ञान यज्ञ योजना के उपसंयोजक लव कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन-जन तक गायत्री परिवार के संदेश को पहुंचाने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से प्रकाशित मासिक पत्रिका अखंड ज्योति एवं युग निर्माण योजना को जिले के सभी गांवों में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में आज सरिया प्रखंड के तीन गांवों में अखंड ज्योति के 10 एवं युग निर्माण योजना के 40 नए का सदस्य बनाए गए. इसके साथ ही गायत्री परिवार के संस्थापक और हमारे पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित पुस्तकों एवं सद्वाक्य स्टीकर का नि:शुल्क वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार सरिया प्रखंड संयोजक राम प्रसाद नायक ने कहा कि यह अभियान प्रखंड के अन्य गांवों में भी इस माह के अंत तक चलाया जाएगा. आज के अभियान को सफल बनाने में बालेश्वर मोदी, प्रकाश लोहानी, राम प्रसाद नायक, प्रकाश यादव, टीप नारायण साव एवं राम शंकर ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.
Comments are closed.