एसएसवीएम का सीबीएसई बारहवीं व दसवीं में रहा शत प्रतिशत परिणाम
91.6 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान में खुशी व वाणिज्य में 85 प्रतिशत अंक लाकर नितिन बने स्कूल टॉपर


दसवीं कक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक लाकर उत्सव नंदन बने स्कूल टॉपर
गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को सीबीएसई द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य के अलावे दसवीं का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ। जिसमें सभी छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि द्वादश विज्ञान की छात्रा खुशी कुमारी ने 91.6 प्रतिशत व वाणिज्य में नितिन कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे। वहीं दसवीं कक्षा में उत्सव नंदन ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे।
सोमवार को सीबीएसई के परीक्षा परीणाम घोषित होने के बाद सफल परिक्षार्थियों को प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर राजेश सिन्हा, प्रवीण जी, अशोक ओझा, सुमन सौरभ, विकास कुमार, अजीत मिश्रा, पंकज उपाध्याय, गौरव मुखर्जी, राजेंद्र लाल बरनवाल, पंकज सोनी सहित अन्य शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए छात्रों को शुभकानाएं दी।

Comments are closed.