श्री राणी सती मंदिर में हुआ दो दिवसीय भादो उत्सव।
अखंड ज्योत के साथ ही मनाया मेहंदी उत्सव।
गिरिडीह। भादो अमावस्या के मौके पर श्री राणी सती जी सेवा समिति द्वारा शहर के कुटिया रोड रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भादो अमावस्या उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोमवार को एक साथ कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस क्रम में दादी का मेहंदी उत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सुहागिनों ने सुहाग का लाल जोड़ा पहन कर दादी राणी सती के प्रतिमा के हाथो में लोकगीतों के साथ मेंहदी लगाई। महिलाओ ने उसी मेंहदी को अपने हाथो में भी रची। वही देर शाम मंदिर में दादी जी का अखंड ज्योत जलाया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर अखंड ज्योत के समक्ष दादी जी की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की। कई भक्तो द्वारा दादी को स्वामनी के साथ छप्पन भोग भी अर्पण किया गया।
मौके पर श्री राणी सती जी सेवा समिति के सचिव राकेश मोदी और मुकेश जालान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भादो अमावस्या के तिथि में श्री रानी सती दादी जी का भादो उत्सव मनाया जाता है । कहा की देर रात तक बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। वहीं मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था ।
उत्सव को सफल बनाने में सेवा समिति के प्रदीप अग्रवाल, मनोज जालान राजेश जालान समेत अन्य सदस्यों की सराहनीय योगदान दे रहें हैं
Comments are closed.