हुंडई ओरा कार ने ट्रक को पीछे से मारा टक्कर, चालक की मौत, तीन गंभीर
निमियाघाट के रंगामाटी के पास नेशनल हाईवे पर हुई घटना
गिरिडीह। गिरिडीह जिले डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-19 में रंगामाटी गांव के समीप सोमवार की सुबह हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार पहली घटना रंगामाटी में हुंडई ओरा कार ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। इस दौरान कार चालक की मौत मौके पर हो गई। जबकि हुंडई ओरा कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं उक्त स्थल पर दूसरी घटना उस वक्त हुई जब रॉग साइड से एक बोलेरो तेज गति से आ रहा था। जिसे बचाने के क्रम में एक ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए पलटी मार दिया। वहीं तेज रफ्तार में चल रहे बोलेरो भी डिवाइडर से टकरा गया। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद मौके पर पहुंची निमियाघाट थाना पुलिस ने दोनों हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।
Comments are closed.