Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

जयंती समारोह में शामिल हुए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

65

गिरिडीह। भारतीय राजनीति के अजातशत्रु और भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बुधवार को भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जयंती समारोह में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो भी शामिल हुए। वहीं मौके पर मौजूद जमुआ विधायक मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, निवर्तमान मेयर सुनील पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, चुन्नूकांत, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, उषा कुमारी समेत अन्य नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह की शुरुआत की।

इस दौरान पार्टी नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकताओं को भूलना नहीं चाहिए कि उनका नेतृत्व अटल बिहारी वाजपेई जैसे प्रधानमंत्री कर चुके हैं। हार जीत से घबराने की जरूरत नहीं है। कहा कि खुद के कार्यकाल में वाजपेई ने परमाणु बम का परीक्षण कर विश्व को एहसाह कराया की भारत किसी से कमजोर नहीं है। कहा कि उनके कार्यकाल को देश की जनता आज भी याद करती है।

कार्यक्रम के दौरान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि पूरा देश अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को मना रहा है। क्योंकि देश को अटल बिहारी वाजपेई ने एक बेहतर नेतृत्व दिया। शासन भले ही हेमंत सरकार के हाथों में है, लेकिन झारखंड को अटल बिहारी वाजपेई ने अलग राज्य किया था। इस दौरान उन्होंने मैया सम्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले दो चुनाव से हेमंत सरकार जनता से सिर्फ झूठे वादे कर सत्ता में आ रही है। कहा कि हेंमत सरकार को जनता से किए वादे को पूरा करना चाहिए। इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा केन्द्र सरकार पर बकाये को लेकर कहा कि जब केन्द्र सरकार के पास झारख सरकार का कोई बकाया ही नही है तो भाजपा के सांसद क्यू समर्थन दें। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को सिर्फ दिगभ्रमित करने के लिए हेमंत सरकार इस तरह की बाते कर रही है।

जयंती समारोह में भाजपा नेता कामेशर पासवान, हरबिन्द्र सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, विनय सिंह, मिथुन चंद्रवंशी, पवन कंधवे, शालिनी वैशखियार, संजू देवी, विनीता कुमारी, सुरेश मंडल, मनोज संघाई सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Comments are closed.