श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश दिवस को लेकर निकली प्रभात फेरी
3 जनवरी तक निकाली जायेगी प्रभात फेरी, 4 जनवरी को मनाया जायेगा गुरुपरब

गिरिडीह। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश दिवस को लेकर सिख समाज द्वारा सोमवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब निकली और बरंगडा, मकतपुर, शांति भवन रोड, विश्वनाथ मंदिर होते हुए पुन वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सिख समाज के लोगों द्वारा पूरे रास्ते भजन कीर्तन किया गया। वहीं पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रभात फेरी का स्वागत परंपरागत तरीके से किया गया।
मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश दिवस को लेकर के 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसकी शुरूआत आज सुबह से की गई है। बताया कि 4 जनवरी को स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में भव्य रूप से गुरुपरब मनाया जाएगा।


प्रभात फेरी में श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, सरदार परमजीत सिंह दुआ, मनमीत सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह बग्गा, गुरभेज सिंह कालरा, सरदार देवेंद्र सिंह, मिंकल सिंह दुआ, ट्विंकल सिंह दुआ, जसविंदर कौर सहित काफी संख्या मेें सिख समाज के लोग शामिल थे।
