श्रद्धा भाव से मनाया गया श्रीराम जानकी मंदिर की दूसरी वर्षगांठ, भक्तों की उमड़ी भीड
आकर्षक व भव्य रूप से सजा मंदिर, भंडारे का हुआ आयोजन

गिरिडीह। शहर के भव्य श्रीराम जानकी मंदिर की दूसरी वर्षगांठ बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर एक ओर जहां राम जानकी मंदिर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंगलवार की रात रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा मंदिर परिसर और बड़ा चौक जगमगा उठा, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। बुधवार की सुबह विशेष पूजा-अर्चना के साथ हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में रामभक्त मंदिर परिसर में जुटे और श्रद्धा भाव से उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान पूरा दिन भक्ति का माहौल बना रहा।



मौके पर मंदिर में पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं संकट मोचन हनुमान की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। युवा, युवतियों और महिलाओं सहित सभी वर्ग के श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर नववर्ष के आगमन पर सुख-समृद्धि, शांति और निरोगी काया की कामना की।

वहीं देर शाम भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विनोद केशरी, दीपक यादव, मुकेश केशरी, संतोष गुप्ता, समेत मंदिर समिति के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए थे।
