Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शोषण के खिलाफ एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के आउट सोर्सिंग कर्मी आंदोलनरत, जेएलकेएम के बैनर तले दिया धरना, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की की घोषणा

0 47

गिरिडीह । झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने एक बार फिर शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आउटसोर्सिंग कर्मी शुक्रवार से बालाजी डिटेक्टिव फ़ोर्स एवं शिवा प्रोटेक्शन फ़ोर्स कंपनी के खिलाफ मासिक मानदेय व ई.पी.एफ़ में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपनी सात सूत्री माँगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। जिससे जिले भर की स्वास्थ्य व्यवस्था करीब करीब ठप हो गई है। इधर आउट सोर्सिंग कर्मियों के साथ जेएलकेएम के केंद्रीय संयुक्त महासचिव नागेंद्र चंद्रवंशी, केंद्रीय संगठन सचिव यमुना मंडल , केंद्रीय संगठन सचिव अर्जुन पंडित, अशोक यादव, सुभाष यादव, राजकुमार दास, राजेश रवानी, मिहिर चन्द्रवंशी, विकास झारखंडी, भुवनेश्वर दास, संतोष यादव ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया ।

धरना पर बैठे जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शोषण के खिलाफ 10 दिसंबर और 24 दिसंबर 2025 को उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी सहित जिले के सभी 12 ब्लॉक के प्रभारी सह चिकित्सा प्रभारी को आवेदन दिया गया था, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आउटसोर्सिंग कर्मियों के द्वारा बीते 06 जनवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, साथ ही 7 जनवरी से सभी कर्मी अपने कार्यस्थल पर मांगे पूरी होने तक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किए थे। इसके बावजूद कंपनी एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा मांगें नहीं मानी गई। जिसके बाद मजबूरन आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तबतक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा

sawad sansar

आंदोलन में आउटसोर्सिंग संघ के अध्यक्ष आफताब आलम, भुवनेश्वर चौधरी, बिराज हालदार, अनीश सिन्हा , राहुल गिरी, प्रदीप मंडल, औरंगज़ेब अली, सिकन्दर अंसारी, नागेन्द्र मिश्रा, रणधीर कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, अजय प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार, पवन गोस्वामी, मनीष गिरी, रूपेश मंडल एवं संध्या मंडल, नायफील डांगा, कविता कुमारी, तपेश्वरी साहू, संध्या मंडल, अभिषेक कुमार, विजय दास सहित जिले भर के तकरीबन 650 कर्मी प्रदर्शन में शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.