विनोद सिंह हो सकते हैं इंडिया गठबंधन के कोडरमा प्रत्याशी, रविवार शाम तक हो सकता है फैसला
राजकुमार यादव भी हैं रेस में, अबकी बारी, कौन पड़ता है भारी
गिरिडीह : आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों में से 11 सीटों के लिए भाजपा या एनडीए ने तो अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, पर INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने और सीट वार प्रत्याशी का नाम फाइनल करने में लगा हुआ है. एनडीए में भाजपा ने जिन 11 सीटों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है, इसमें कोडरमा सीट भी शामिल है, जहाँ से वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी फिर से चुनाव मैदान में हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन ने अभी तक झारखंड में सीट शेयरिंग को फाइनल नहीं किया है, पर ये तय है कि कोडरमा की सीट भाकपा माले के खाते में ही जायेगी और इस बार यहाँ से विधायक विनोद सिंह भाकपा माले के प्रत्याशी हो सकते हैं. वैसे राजकुमार यादव की दावेदारी भी काफी मज़बूत है और पिछले कई चुनावों में उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र से मजबूती से चुनाव लड़ा भी है, पर सूत्रों की मानें तो इस मर्तबा विनोद सिंह का नाम आगे और आज दिल्ली में चल रही बैठक में उनके नाम पर मोहर लग सकती है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार बगोदर विधायक विनोद सिंह कोडरमा से लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवार हैं. विनोद सिंह ने उम्मीदवारी के सवाल पर सीधा इंकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा ये पार्टी तय करेगी, लेकिन भाकपा माले ही कोडरमा में भाजपा को हरा सकती है. पिछले चुनाव में माले के उम्मीदवार रहे राजकुमार यादव ने कोडरमा की वर्तमान सांसद पर इलाके का विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सीट पर भाकपा माले का ही दावा बनता है. बहरहाल, देखना होगा कि इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार के रूप में किसके नाम पर अंतिम मोहर लगती है।
इधर झारखण्ड में लोकसभा की सभी सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने 14 में से मुख्यतः 9 सीटों को टारगेट बनाया है, बाकी 5 सीटें झामुमो, राजद, वामदल को देने की बात कही है. इधर झामुमो ने भी पहले ही 14 में से कम से कम 6 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात पहले ही कह दी है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच कांग्रेस और झामुमो के बीच ही फंसा हुआ है. लेकिन कोडरमा सीट भाकपा माले के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है. 2019 के चुनाव में भाकपा माले के राजकुमार यादव यहाँ से चुनाव लड़े थे.