बारहवीं में गिरिडीह की होनहार बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन, उपायुक्त ने दी शुभकामनांए
पूरे राज्य में सरजेसी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल की तीन छात्राओं ने टॉप फाइव में बनाया स्थान


गिरिडीह। सीबीएससी के द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें गिरिडीह की बेटियों ने परचम लहराया है। यही नही बल्कि झारखंड राज्यस्तर पर अगर बात की जाये तो टॉप फाइव में गिरिडीह की तीन बेटियां शामिल हैं। गिरिडीह जिले की होनहार बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है। राज्य स्तर पर टॉप फाइव में स्थान बनाने वाली छात्राओं में सरजेसी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल श्रेया पाण्डेय (आर्ट्स 95.4), लक्ष्मी कुमारी (आर्ट्स 94.6) व प्रज्ञा कुमारी (आर्ट्स 94.2) शामिल हैं।
छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को बधाई और शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ ही बच्चों के अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी बच्चों ने अपने अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज तथा समस्त जिले को गौरवान्वित किया है। आप सभी पर हम सबको गर्व है।

Comments are closed.