Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बकाया मानदेय व प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर पशुपालन विभागीय कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन

21

गिरिडीह। झारखंड पशुपालन विभागीय कर्मचारी संघ जिला इकाई की एक बैठक मंगलवार को कोल्डीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विमल कांत मौर्य ने किया। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने बैठक के उद्देश्य और आगे के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 से बकाया मानदेय एवं 2023 से बकाया प्रोत्साहन राशि का रिंगटोन जिला में प्राप्त रहने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताया कि बकाया भुगतान की मांग को लेकर हम सभी कर्मचारी 21 और 22 मई को जिले भर में हड़ताल करेंगे। इस मौके पर राज्य स्तर पर पिछले लिखित समझौता लागू नहीं होने पर राज्य स्तरीय आंदोलन के लिए राज्य संघ से अनुरोध किया गया है।
बैठक में अमित कुमार वर्मा, राजकुमार पांडे, अजय दास, मदन कुमार, निरंजन कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद सहित कई ए.आई कर्मचारी मौजूद थे।

Comments are closed.