Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ठंड के प्रकोप को देखते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने की पहल जरूरतमंद लोगों के बीच किया कम्बल वितरण।

0 50

गिरिडीह। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सूबे के नगर विकास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने शनिवार की रात को शहर के बड़ा चौक स्थित मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय परिसर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान काफी संख्या में जरूरत मंद लोग कंबल लेने के लिए पहुंचे हुए थे ।

मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार स्वयं अपने हाथों से लोगों के बीच कंबल वितरण करते हुए कहा कि सरकार ठंड के इस मौसम में हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है। मौके पर करीब 200 जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कम्बल लेने के बाद लोगों ने मंत्री के इस पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

sawad sansar

इस मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.