Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिउतिया पर्व के मौके पर सहयोग समिति ने किया माँ के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन

बारिश के बाद युवाओं में दिखा उत्साह, 26 यूनिट किया रक्त संग्रह

148

गिरिडीह। जिउतिया पर्व के मौके पर बुधवार को सिहोडीह स्थित कविता बैक्वेट में सहयोग समिति की ओर से मॉ के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगातार हो रही बारिश के बाद भी काफी संख्या में लोग पहुंचे और पूरे उत्साह के साथ 26 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार, भाजपा नेता विनय सिंह, रेडक्रॉस के पूर्व चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, बैंक ऑफ इंडिया सिहोडीह शाखा के प्रबंधक ऋषि विवेक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अतिथियों ने शिविर के आयोजकों व रक्तदाताओं की हौसला अफजाई भी की।

मौके पर मनीष वर्मा, वार्ड पार्षद अशोक राम, प्रमोद स्वर्णकार, पूर्व मुखिया संदीप शर्मा, सुशील शर्मा, केदार वर्मा समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे हुए थे। वहीं शिविर में जीतेश सिंह, सुनील कुमार, शशि शेखर, सतीश बर्मन, रविंद्र शर्मा, चुनमुन राम, रणधीर वर्मा, सागर, बबलू, संदीप बर्नवाल, संजीत, संदीप, रोहित, पंकज शर्मा, दिनेश, राजेश, राकेश, अलीम, ललन, बिट्टू, सन्नी, पुरुषोत्तम, रवि यादव, सुभाष, मृत्युंजय, मिलन, दीपू सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।

Comments are closed.