Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छठे चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दायित्व का कराया गया बोध

283

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गिरिडीह लोकसभा में 25 मई होने वाले मतदान को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र के गिरिडीह विधानसभा व डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियो का अंतिम ट्रेनिंग सर जेसी बॉस मॉडल स्कूल में दिया गया। इस क्रम मंे सर जे सी बोस उच्च विद्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का ब्रीफिंग करते हुए उनके दायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें और दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और अपने कार्यों का निष्पादन कुशलता पूर्वक करें। कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है, साथ ही बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है।

वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन आप सभी का कार्य दायित्व अति महत्वपूर्ण है। निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल उपलब्ध हैं, किसी भी तरह से मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मॉक पोल प्रक्रिया, चुनाव के दौरान मॉक पोल, एक्चुअल पोल समेत सभी के रोल्स और जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई।

Comments are closed.