गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी
पूजा पंडालों व मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्तों ने श्रद्धाभाव से की पूजा अर्चना


गिरिडीह। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व जन्माष्टमी शनिवार क़ो गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा भव्य पंडाल बनाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की जा रही है। मकतपुर स्थित शांति भवन को आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया है। वहीं कोलडीहा में श्रीकृष्ण जन्मोष्टमी पूजा समिति तथा हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर यादव महासभा के द्वारा भव्य पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। भक्त दिनभर उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में डूबे हुए थे।


इधर जिले के पीरटाड़ प्रखंड के पालगंज में 700 साल पुराने वंशीधर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भक्तों के द्वारा राधा कृष्ण का आलोकीक श्रृंगार करने के साथ ही पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। जबकि महिलाओं ने घरो पर भी भगवान श्री कृष्ण का छोटा विग्रह स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही रात के 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भक्त इंतजार में बैठे भी दिखे।

Comments are closed.