Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय बाजार में रहने वाले चूड़ा फैक्ट्री संचालक के घर में हुई चोरी

ढाई लाख नगद सहित पांच लाख के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

197

गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय बाजार में चोरों ने शनिवार रात्रि को फिर एक घर को निशाना बनाया और रिश्तेदार के घर गये गृहस्वामी चूड़ा फैक्ट्री कारोबारी अनिल राम के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर ढ़ाई लाख नकदी समेत पांच लाख के जेवर लेकर फरार हो गया। इस दौरान दुसरे अन्य घरों में सो रहे लोगों के घर के दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद कर दिया। घटना की सूचना रात्रि को ही हुई जब चोरी गये घर के बगलगीर निवासी शौच के लिए बाहर निकले। गश्ती पुलिस को रात में ही सूचना दे दी गई थी। घटना की सूचना के बाद गांडेय थाने की पुलिस बल समेत एक्सपर्ट टीम भी घटनास्थल पहुंची एवं जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि गांडेय बाजार निवासी चूड़ा फैक्ट्री कारोबारी अनिल राम के घर चोरों ने ताला तोड़कर ढाई लाख नकदी समेत सोना का चेन, चांदी का पायल, सोने की अंगुठी, मांग टीका, मंगल सूत्र, सोने का हार, कान की बाली समेत पांच लाख रुपए का जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरों ने अगल बगल के घर के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दिया था। रात्रि में ही शौच के लिए निकले एक अन्य व्यक्ति को चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद गृहस्वामी समेत सभी लोगों ने खोजबीन की पर चोरों का पता नहीं चल सका। बाद में गश्ती पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पहुंची तथा चोरी की घटना की छानबीन की। इससे पहले शुक्रवार की रात्रि को भी गांडेय बाजार में घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली थी। गांडेय बाजार में दो दिन से लगातार चोरी की घटना से गांडेय बाजार के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है

Comments are closed.