Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कार्मेल स्कूल में रोटरी व इनर व्हील क्लब ने लगाया नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर

करीब पांच सौ बच्चों के नेत्र व दंत की की गई जांच

38

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को कार्मेल स्कूल में नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्मेल स्कूल के कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों का नेत्र एवं दांत से संबंधित समस्याओं को शहर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमृत आनंद, डॉ निखिल अग्रवाल एवं रोटरी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र जांच विशेषज्ञों द्वारा जांच किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 250 बच्चों का नेत्र परीक्षण एवं 200 बच्चों का दांत से संबंधित समस्याओं की जांच की गई।

शिविर के सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्षा सोनाली तर्वे, पूर्व इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पूनम सहाय, मयंक राजगढ़िया, राखी झुनझुनवाला, शिविर संयोजक तरणजीत सिंह, कार्मेल स्कूल के शिक्षक आलोक कुमार, मीस जोसेफ, विकास बगड़िया, विकास बसईवाला, अमित गुप्ता, प्रशांत बगडिया, सुमित बगड़िया, सिद्धार्थ जैन, आभा बगड़िया, नमिता जमुआर, स्मृति आनंद सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.