उपायुक्त ने पीएचडी विभाग के अधिकारियो के साथ की प्रेसवार्ता
ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना से जुड़ी दी कई अहम जानकारियां


गिरिडीह। शनिवार को डीसी रामनिवास यादव और पीएचडी विभाग के अधिकारियो ने प्रेसवार्ता कर पेयजलापूर्ति योजना से संबंधित कई अहम जानकारियां दी। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि दिशा कि बैठक में केन्द्र सरकार के नल से जल योजना का मुद्दा उठता रहा है और अब इसी दिशा में तेजी से प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जिले के 350 पंचयात है और सभी पंचायतो में 10-10 चापानल लगाने की मंजूरी दी गई है। बावजूद इसके उसमें पानी नहीं निकला है तो उसे अगले साल मंे मिलने वाले फंड से योजना को किसी दूसरे स्थल पर शिफ्ट करने का निर्देश है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 3208 पेयजलापूर्ति योजना सफल हुई जबकि पानी नही निकलने के कारण कई योजना असफल भी हुई। जिसे धरातल पर उतारने का प्रयास जारी है। प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े कई अन्य जानकारियां भी दी।

Comments are closed.