Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के साथ हुए मारपीट मामले में अब तक नही हुई कोई कार्रवाई, अधिवक्ता नाराज

एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत ने किया प्रेसवार्ता कर दी आंदोलन की चेतावनी

0 86

गिरिडीह। अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के साथ बीते दिनों टोटो चालकों के द्वारा किए गए मारपीट के मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। मंगलवार को कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अधिवक्ताओं के साथ कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। प्रियांशु शेखर के साथ मारपीट कर फरार टोटो चालक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आज घटना के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है और मारपीट करने वाला खुले में घूम रहा है। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जल्द से जल्द कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करेगी। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर अधिवक्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे।

मौके पर अधिवक्ता प्रदीप पांडे, सदाकत हुसैन उर्फ बब्बन खान, नागेश्वर तिवारी, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार, दिनेश प्रसाद शर्मा, दीपक कुमार, यदुनंदन यादव, पंकज कुमार, जमुना प्रसाद मंडल, संतोष मंडल, अशोक कुमार, बलराम सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.