Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उत्तर प्रदेश: जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा, 65 फीट ऊँचा मंच गिरा, 7 की मौत

384

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 65 फीट ऊँचा मंच अचानक गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा बड़ौत के जैन कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंच और सीढ़ियों पर खड़े थे।

कार्यक्रम में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाने की रस्म चल रही थी। इसी दौरान सीढ़ियों का संतुलन बिगड़ने से लकड़ी का मंच गिर गया, जिससे कई लोग दब गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

sawad sansar

घटना की सूचना पर डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जिनकी स्थिति गंभीर नहीं थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हादसे का कारण मंच पर क्षमता से अधिक लोगों का चढ़ना बताया गया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.