तिरुपति में भगदड़ मच जाने से छह लोगों की हुई मौत
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक धार्मिक आयोजन के टिकट के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण बुधवार शाम को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिरुमाला पहाड़ियों पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वार्षिक वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के लिए एकत्र हुए थे। 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम (मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से देवता के दर्शन) 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।
Comments are closed.